आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला| शहर में हो रही भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। टीम ने रामचंद्रा चौक और कृष्णा नगर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। कृष्णा नगर में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए एहतियातन पांच परिवारों को वहां से शिफ्ट कर सामुदायिक भवन में ठहराया गया है, इस दौरान प्रशासन ने उनके भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था भी कर दी है। रामचंद्रा चौक पर भी भारी मात्रा में मलबा गिरने और पेड़ टूटकर सरकारी भवन की छत पर गिरने की घटना सामने आई है हालांकि, इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आसपास के मकानों को खतरे की आशंका को देखते हुए खाली करवा दिया गया है और खतरनाक पेड़ों की कटाई का कार्य जारी है। प्रशासनिक टीम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पंकज शर्मा, एसडीएम (शहरी) ओशीन शर्मा और तहसीलदार अपूर्व शामिल रहे।
इसी दौरान एडीएम पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के अन्य हिस्सों में भी पेड़ों के गिरने और मलबा जमा होने की घटनाएं हुई हैं और प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्य तेजी से चलाया जा रहा है और जहां आवश्यकता है, वहां तिरपाल लगाए जा रहे हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से तुरंत संपर्क करें।











