मेजर ध्यानचंद जयंती पर एपीजी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

0
16

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर एपीजी शिमला विश्वविद्यालय में शनिवार से दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू हुआ। जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम बोर्ड, बॉक्सिंग सहित कई खेलों में करीब 150 छात्र-छात्राएं, एनडीआरएफ जवान, स्थानीय युवा और स्कूली बच्चे भाग ले रहे हैं। खेल मैदान में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ. आर.एल. शर्मा, प्रतिकूलाधिपति प्रो. डॉ. रमेश चौहान, डीन एकेडमिक्स प्रो. डॉ. आनंदमोहन शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया और मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ‘एक घंटा खेल के मैदान में’ थीम के तहत छात्र-छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया।

इस दौरान वॉलीबॉल में एनडीआरएफ टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि पुरुष वर्ग कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्योलिया की ‘यंग ब्लड’ टीम विजेता रही है, महिला वर्ग वॉलीबॉल और कबड्डी में ‘फियरलेस फाइटर्स’ टीम ने बाजी मारी है। इसी तरह कुलसचिव डॉ. आर.एल. शर्मा ने कहा कि खेल युवाओं को नशाखोरी से दूर रखने और टीम भावना विकसित करने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है।