गणपति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान मंडी शहर में वाहनों की आवाजाही रहेगी प्रतिबंधित

0
15

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मंडी। गणपति विसर्जन शोभायात्रा के चलते मंडी शहर में 6 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेगा। एसडीएम सदर मंडी रूपिंदर कौर द्वारा जारी आदेशानुसार, गांधी चौक से मोती बाजार होते हुए विक्टोरिया पुल तक और वापसी में विक्टोरिया पुल से गांधी चौक तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

यह प्रतिबंध आमजन की सुरक्षा और विसर्जन शोभायात्रा के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहन तथा शोभायात्रा में भाग लेने वाले वाहन ही इस मार्ग पर संचालित हो सकेंगे। इस दौरान प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और गणपति विसर्जन शोभायात्रा को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करें।