आदर्श हिमाचल ब्यूरों
नई दिल्ली| हिमाचल प्रदेश में इस मानसून के दौरान हुई भीषण बारिश और प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान के मद्देनज़र असम सरकार ने हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रयासों में सहयोग देते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। असम सरकार की ओर से यह चेक विद्युत, कौशल, रोजगार और उद्यमिता मंत्री प्रशांत फुकन ने नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को औपचारिक रूप से भेंट किया।
इसके अतिरिक्त, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की ओर से सीनियर मैनेजर (लीगल एंड कॉरपोरेट अफेयर्स) राहुल बग्गा ने भी 50 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंपा। वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के निदेशक बलदेव ठाकुर ने एक लाख रुपये की धनराशि का अंशदान किया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस उदार सहयोग के लिए सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा के इस कठिन समय में विभिन्न राज्यों, संगठनों और समाजसेवियों का समर्थन सराहनीय है, उन्होंने कहा कि यह आर्थिक सहयोग आपदा प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी को भरोसा दिलाया कि सरकार पारदर्शिता और प्राथमिकता के आधार पर राहत कार्यों को आगे बढ़ा रही है तथा प्रत्येक पीड़ित परिवार तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।