एसडीएम शशिपाल शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए

0
27

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

भोरंज| उपमंडलाधिकारी शशिपाल शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विभागों की कल्याणकारी योजनाओं का फील्ड में व्यापक प्रचार-प्रसार करें और पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करें। इसी तरह बुधवार को मिनी सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज सहित अन्य विभागों की कई योजनाएं सीधे आम जनता के कल्याण से जुड़ी हैं, हालांकि जागरूकता की कमी के कारण कई योग्य लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते है।

इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थान और होर्डिंग्स के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें और साथ ही यदि किसी लाभार्थी को आवेदन प्रक्रिया में समस्या हो, तो उसे सही मार्गदर्शन दिया जाए ताकि वह योजनाओं का लाभ उठा सके। इस बैठक में बीडीओ कुलवंत सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव चंदेल, सीडीपीओ कार्यालय के सांख्यिकी सहायक सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे, विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की ताजा रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।