रोहित ठाकुर ने कुड्डू पंचायत में आपदा से हुए नुकसान का लिया जायजा

0
73

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र जुब्बल-कोटखाई के उपमंडल जुब्बल की सीमावर्ती पंचायत कुड्डू में भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया। मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि इस बार बरसात ने प्रदेश में अभूतपूर्व नुकसान पहुंचाया है, जिसमें उनके क्षेत्र के कई इलाकों को खासा नुकसान हुआ है और कुड्डू पंचायत में सबसे अधिक नुकसान दर्ज किया गया है, लेकिन मुख्य सड़क कुड्डू-सराजी मार्ग को पुनः बहाल कर दिया गया है। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग-705 (ठियोग-हाटकोटी) और राष्ट्रीय राजमार्ग-707 (हाटकोटी-पावंटा साहिब) के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हुए थे, लेकिन विभागों की तत्परता से इन मार्गों पर यातायात सुचारू है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि जुब्बल मण्डल की सड़कों को लगभग 57 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि सेब के सीजन को ध्यान में रखते हुए सभी संपर्क मार्गों को जल्द बहाल किया जा चुका है और खनाशनी क्षेत्र की सीमावर्ती शिलोल सड़क भी खुल चुकी है, जिससे बागवानों को सेब मंडी तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। इस दौरान 8 घर पूरी तरह और 103 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, शिक्षा मंत्री ने प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने का भरोसा दिया। उन्होंने सेब की फसल को मंडियों तक पहुंचाने को प्राथमिकता बताया और कहा कि प्रदेश सरकार की “मंडी मध्यस्ता योजना” के तहत जुब्बल में 28 केंद्रों से अब तक 11,000 मीट्रिक टन सेब खरीदा जा चुका है। मंत्री रोहित ठाकुर ने बिजली और पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए भी युद्धस्तर पर कार्य चलाने की जानकारी दी और मौके पर उपमंडल दंडाधिकारी जुब्बल, डीएसपी रोहड़ू, बीडीओ जुब्बल और अन्य अधिकारी मौजूद थे, मंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर राहत कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।