स्वच्छ भारत मिशन के तहत इग्नू केंद्र ने चलाया व्यापक स्वच्छता अभियान

0
12

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

नई दिल्ली| इग्नू अध्ययन केन्द्र-1101 ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 1 से 15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस दौरान शुक्रवार को विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें केन्द्र की समन्वयक डॉ. मीनाक्षी शर्मा, सह-समन्वयक प्रो. सुरेन्द्र चौहान, प्रो. चंदर वर्मा, सहायक स्टाफ और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अभियान में सभी प्रतिभागियों ने शपथ ली कि वे स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेंगे, गंदगी नहीं फैलाएंगे और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाएंगे। अध्ययन केन्द्र परिसर और आसपास के क्षेत्र की सफाई की गई, जिससे पर्यावरण स्वच्छ बना और जिम्मेदारी की भावना को बल मिला, इग्नू अध्ययन केन्द्र ने महात्मा गांधी के विचार “स्वच्छता ईश्वर के समीपता है” आत्मसात करते हुए स्वच्छ, हरित और स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में अहम कदम उठाया है।