आदर्श हिमाचल ब्यूरों
सिरमौर| भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आपदा के दौरान 6625 करोड़ रुपये की भारी सहायता प्रदान की है। उन्होंने बताया कि अभी तक आपदा राहत के लिए 5125 करोड़ रुपये प्रदेश के खाते में आ चुके हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मशाला से अतिरिक्त 1500 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की है और साथ ही, उन्होंने कहा कि केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के लिए विश्व बैंक फंडेड शोध संस्थान के रूप में लगभग 3000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट भी स्वीकृत किया है, जिससे प्रदेश में आपदाओं के कारणों पर शोध किया जाएगा।
इस दौरान सुरेश कश्यप ने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख मकानों की स्वीकृति और नेशनल हाईवे, बीआरओ सड़कों के निर्माण कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, त्रिपुरा और असम जैसे राज्यों ने भी हिमाचल को राहत के लिए आर्थिक और सामग्री सहायता भेजी है। प्रदेश के 559 शिक्षण संस्थानों के क्षतिग्रस्त होने का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग ने अब तक मात्र 16 करोड़ रुपये जारी किए हैं और खर्च शून्य है, उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि केंद्र से मिली राशि का सही और पारदर्शी तरीके से उपयोग किया जाए और भाई भतीजावाद को समाप्त किया जाए।