कोटशेरा महाविद्यालय में अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) का गठन

0
20

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, कोटशेरा में दिनांक 13 सितम्बर, 2025 को अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ साथ बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत संघ सचिव डॉ. निखिल सारटा के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने संघ के गठन को विद्यार्थियों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। डॉ. सारटा ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वित्तीय विवरण प्रस्तुत करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि संघ द्वारा प्राप्त निधियों का उपयोग पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ छात्रहित में किया गया है। उन्होंने आगामी सत्र के लिए खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने की योजनाओं की जानकारी दी।

इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संघ संरक्षक डॉ. गोपाल चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि नैतिक, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास को भी समान महत्व दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक और अभिभावकों के सहयोग से विद्यार्थियों को एक सकारात्मक और समृद्ध वातावरण प्रदान किया जा सकता है। डॉ. चौहान ने यह भी बताया कि महाविद्यालय में खेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं और हाल ही में नया बैडमिंटन कोर्ट और दो टेबल टेनिस टेबल स्थापित किए गए हैं, जबकि खेल मैदान का निर्माण प्रस्तावित है, साथ ही भविष्य में क्रिकेट पिच और बॉलिंग मशीन की स्थापना की भी योजना है।

PTA के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से निर्वाचित कमल लोहिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि संघ विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देगा और अभिभावकों के सहयोग से ठोस कार्य योजनाएं बनाई जाएंगी उन्होंने सभी सदस्यों से मिलकर कार्य करने का आग्रह किया। सर्वसम्मति से चुने गए PTA पदाधिकारी के नाम है, अध्यक्ष: कमल लोहिया, उपाध्यक्ष: राजेश ठाकुर,सलाहकार: रीना ठाकुर, संयुक्त सचिव: उर्मिला तोमर, सचिव: डॉ. निखिल सारटा ,सदस्यगण: नवनीत कौर, सुधा मुखिया, वी.पी. लोहिया, निशा शर्मा, सुशील कुमार, रचना लोहिया ,शिक्षक सदस्य: ,डॉ. पूनम किमटा चौहान, डॉ. विजेता, डॉ. सुमित गुप्ता ,डॉ. बृजमोहन प्रजापति,परमानंद रहे| इस कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावकों की भागीदारी रही और सभी ने महाविद्यालय की गतिविधियों में सहयोग देने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योगदान देने का संकल्प लिया।