आदर्श हिमाचल ब्यूरों
कुल्लू/मनाली| केंद्रीय राज्य महिला एवं बाल विकास मंत्री सावित्री ठाकुर ने मनाली, बंजार और सैंज क्षेत्र का दौरा कर हाल ही में आई आपदा में हुए नुकसान का जायजा लिया। मंत्री ने पुरानी मनाली, नालसू व मनालसू नाला के आसपास बसे गांवों का दौरा कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं समझीं।सावित्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं और केंद्र सरकार प्रभावित परिवारों के पुनर्वास व राहत कार्यों में पूरी तत्परता से जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि सोलंग, पलचांग, समाहड़ और बहांग जैसे गांवों में बादल फटने और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है, सीमा सड़क संगठन सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य कर रहा है ताकि यातायात जल्दी बहाल हो सके।
इस दौरान मंत्री सावित्री ठाकुर ने मनाली सर्किट हाउस में सीमा सड़क संगठन, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा के नुकसान का आकलन और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की और सभी विभागों को राहत कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों को दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है, आपदा प्रबंधन नियमों के तहत केंद्र द्वारा सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है आपदा की पूरी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को शीघ्र प्रस्तुत की जाएगी।