आदर्श हिमाचल ब्यूरों
कुल्लू | राज्य मंत्री बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग शांतनु ठाकुर ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के गुशैनी, तीर्थन और सैंज गांवों का दौरा कर प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान का जायजा लिया उन्होंने आपदा पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और उनकी चिंता व्यक्त की, राज्य मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश इस बार बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं से बुरी तरह प्रभावित हुआ है| इस कठिन समय में हिमाचलवासियों का धैर्य प्रशंसनीय है उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस दौरान शांतनु ठाकुर ने बताया कि 20 जून से 12 सितंबर तक प्रदेश में 386 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 451 लोग घायल हुए हैं और 41 अभी भी लापता हैं। इस दौरान 168 लोग सड़क हादसों में भी मारे गए हैं राज्य में 538 पक्के और 834 कच्चे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहीं 1878 पक्के और 4005 कच्चे मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए एक बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई आसान नहीं होगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें साहस दिया है। केंद्र सरकार ने तुरंत हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपए की राहत राशि जारी की है और संबंधित आदेश प्रदेश सरकार को दिए गए हैं।
राज्य मंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ फंड में पिछले 11 वर्षों में 3190.39 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं, जो कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों में दिए गए 947.408 करोड़ की तुलना में काफी अधिक है। वहीं एनडीआरएफ फंड में भी मोदी सरकार ने कांग्रेस के 553.285 करोड़ के मुकाबले 2684.88 करोड़ रुपये हिमाचल प्रदेश को उपलब्ध कराए हैं। यह दौरा प्रदेश की पुनर्वास एवं राहत कार्यों को और तेज करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।











