हिमाचल प्रदेश में आई आपदा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सेवा कार्य जारी

0
19

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मंडी| हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा व्यापक सेवा अभियान चलाया गया। मंडी जिले के सराज, स्यांज, सुंदरनगर, मंडी सदर और करसोग क्षेत्रों में आपदा से प्रभावित 16 परिवारों को कुल ₹6,15,000 की राहत राशि प्रदान की गई, इनमें से 9 परिवारों को ₹51,000, एक परिवार को ₹31,000, 5 परिवारों को ₹21,000 तथा एक परिवार को ₹20,000 की सहायता राशि वितरित की गई। इस राहत राशि वितरण के अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार गुप्ता, सचिव प्रो. सुरेंद्र कुमार शर्मा, एबीवीपी प्रांत अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा व संगठन मंत्री धनदेव ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस बरसात के शुरुआती दौर में धर्मशाला के मोहली क्षेत्र में बादल फटने की घटना से प्रभावित प्रवासी परिवारों को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने त्वरित राहत सामग्री और हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई। सराज, नाचन व करसोग क्षेत्र की 20 पंचायतों के 42 गांवों में 922 प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई, राहत सामग्री में राशन किट, रसोई किट, बिस्तर, दवाइयां, स्टेशनरी, तिरपाल तथा महिलाओं व बच्चों के लिए विशेष किट शामिल थीं। इसके अतिरिक्त लंबाथाच महाविद्यालय परिसर में सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से चार दिवसीय श्रमदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 35 कार्यकर्ताओं ने परिसर की सफाई की है।

धर्मपुर में 22 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई और वहीं जेल रोड में बादल फटने की घटना के दौरान एबीवीपी के 20 कार्यकर्ताओं ने राहत व बचाव कार्यों में सक्रियता दिखाई।

कुल्लू, चंबा और अन्य जिलों में भी चला राहत अभियान

कुल्लू: 14 कार्यकर्ताओं ने पानी, भोजन व आवश्यक सामग्री पीड़ितों तक पहुंचाई।

चंबा (भरमौर): 25 कार्यकर्ताओं ने एनडीआरएफ के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया और मणिमहेश में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया।

हमीरपुर (चबूतरा): जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक राहत सामग्री प्रदान की गई।

जोगिंदर नगर (कुंडूनी): ट्रस्ट के माध्यम से राहत सामग्री वितरित की गई।

आपदा हेल्पलाइन सेवा रही प्रभावी और एबीवीपी द्वारा सभी प्रभावित जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी कर पीड़ितों को त्वरित सहायता पहुंचाई गई और दवाइयों, खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं समय पर वितरित की गईं। इन राहत कार्यों में सोच फाउंडेशन मंडी, रॉयल टच टाइल डडौर, कृष्ण धाम गौशाला, योगदा सत्संग सोसाइटी मंडी, चामुंडा कॉर्पोरेशन मंडी, Crayash Charitable Trust सुंदरनगर, HPU शिक्षक कल्याण संघ शिमला, आडिया ऑफ भारत नूरपुर, स्वामी विवेकानंद सेवा कार्य ट्रस्ट चिंतपूर्णी, SIVT घुमारवीं, व शिवा युवक मंडल जेल रोड मंडी सहित कई संस्थाओं ने भरपूर सहयोग किया।

इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. सुनील गुप्ता ने जानकारी दी कि राहत कार्यों के साथ साथ आगामी समय में मेडिकल कैंप आयोजित करने व स्कूली बच्चों को आवश्यक सामग्री प्रदान करने की योजना बनाई गई है। ट्रस्ट के सचिव प्रो. सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गंभीर हालात को देखते हुए ट्रस्ट और एबीवीपी का हर कार्यकर्ता सेवा कार्यों में निरंतर जुटा रहेगा।