स्थापना दिवस पर बच्चों द्वारा “चिल्ड्रन पार्क” का भव्य उद्घाटन

0
15

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

धर्मशाला| द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी, सकोह के 26वें स्थापना दिवस एवं रजत जयंती समारोह के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाहिनी के बच्चों द्वारा नए “चिल्ड्रन पार्क” का उद्घाटन किया गया, जो बच्चों के विकास एवं मनोरंजन के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इस समारोह में हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी, भा0पु0से0 मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा भूमिका बाली, रति बाली, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा, आई0ए0एस0, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा अशोक रतन, आई0पी0एस0 एवं पुलिस अधीक्षक पुलिस जिला देहरा मयंक चौधरी, आई0पी0एस0 सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण भी मौजूद थे।

इस दौरान सांस्कृतिक संध्या में पुलिस जवानों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम ने न केवल पुलिस कर्मियों व उनके परिवारजनों का मनोरंजन किया, बल्कि समुदाय में एकता और समर्पण की भावना को भी मजबूती प्रदान की।वाहिनी के समादेशक डा0 खुशहाल शर्मा, आई0पी0एस0 ने बताया कि आगामी 15 सितंबर को 26वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें भव्य परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी, भा०पु०से० मुख्य अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम पुलिस सेवा के समर्पण एवं सामाजिक विकास के प्रति वाहिनी की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है।