आदर्श हिमाचल ब्यूरों
मंडी। सुपोषित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में मंडी जिला में 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक 8वां राष्ट्रीय पोषण माह “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के रूप में मनाया जाएगा। यह अभियान महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं की सहभागिता से संचालित होगा, जो जन-जागरूकता एवं सामुदायिक भागीदारी पर केंद्रित रहेगा। यह अभियान का राष्ट्रीय शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश के धार जिले से किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण मंडी जिला में भी किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सहायता राशि भी वितरित करेंगे।
इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी अजय बदरेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पोषण माह की गतिविधियां मोटापा नियंत्रण, संतुलित आहार, प्रारंभिक बचपन देखभाल एवं शिक्षा, शिशु पोषण, पुरुष भागीदारी, वोकल फॉर लोकल, समन्वित प्रयास और डिजिटलीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहेंगी,और आंगनबाड़ी केंद्रों एवं पंचायत स्तर पर परामर्श सत्र, रेसिपी प्रतियोगिताएं, बीएमआई जांच, स्थानीय व्यंजन एवं खिलौना निर्माण प्रदर्शन, पोषण चौपाल, पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा, पोषण वाटिका निर्माण तथा स्वच्छता अभियान जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस अभियान में प्रतिदिन अलग अलग विषयों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें शिशु पोषण पर परामर्श, मोटापा नियंत्रण, पिता की भूमिका, डिजिटल पहचान पत्र निर्माण, स्तनपान एवं पूरक आहार की जानकारी, योग सत्र, अभिभावक-शिक्षक बैठकें, परंपरागत व्यंजन प्रदर्शन, खेल दिवस, पर्यावरण संरक्षण, और जंक फूड पर रोकथाम जैसी गतिविधियां शामिल रहेंगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह केवल पोषण तक सीमित न होकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, समानता एवं सशक्तिकरण से जुड़ा व्यापक अभियान है। आमजन से आह्वान किया कि वे इन गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।











