बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त फोरलेन जल्द होगा ठीक, 264 करोड़ की मंजूरी

0
21

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टमटा ने आज कहा कि बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त फोरलेन सड़क को 20 सितंबर तक मनाली तक हर हाल में बहाल कर दिया जाएगा। टमटा हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, उन्होंने मंडी में प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की गयी।

इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार प्रदेश में आई आपदा से हुए नुकसान को गंभीरता से ले रही है और हर संभव मदद प्रदान कर रही है। इसके तहत कीतरपुर से मनाली तक क्षतिग्रस्त फोरलेन का भी जायजा लिया गया। अजय टमटा ने कहा कि राज्य के फोरलेन और राजमार्गों को पुनः पहले जैसी स्थिति में बनाया जाएगा, इस काम के लिए केंद्र सरकार ने 264 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है।