आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला| केंद्रीय आदिवासी कल्याण राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और कहा कि केंद्र सरकार हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर राज्य को 1500 करोड़ रुपए का त्वरित राहत पैकेज जारी किया गया है। उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं हिमाचल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, और केंद्र सरकार राहत एवं पुनर्वास कार्यों को पूरी मजबूती से आगे बढ़ा रही है, ताकि प्रभावित परिवारों को समय पर आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस संकट की घड़ी में हिमाचल के लोगों के साथ खड़े हैं। केंद्र और राज्य मिलकर हर जरूरतमंद तक राहत पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ स्थानीय विधायक, जिला प्रशासन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, उन्होंने मौके पर चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को राहत वितरण में पारदर्शिता और त्वरितता बरतने के निर्देश दिए।