आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकामयाब है और हर समस्या का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कें बरसात के कारण बदहाल हैं और चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला जैसे जिलों में कई सड़कें बंद पड़ी हैं, जिससे किसान बागवानों को अपनी फसल मंडियों तक पहुंचाने में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस दौरान राकेश जम्वाल ने कहा कि केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे और फोरलेन का मरम्मत कार्य लगातार जारी है, लेकिन प्रदेश सरकार के अधीन आने वाले स्टेट हाईवे, मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड और लिंक रोड आज भी बंद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार केवल बयानबाजी और दोषारोपण की राजनीति में लगी हुई है और किसानों की समस्याओं से बेपरवाह है। मुख्य प्रवक्ता ने मणिमहेश यात्रा के दौरान बंद स्टेट हाईवे की वजह से हजारों यात्रियों के फंसे रहने को प्रदेश सरकार की नाकामी बताया, उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह बंद सड़कें जल्द से जल्द बहाल करे ताकि किसानों को अपनी फसल मंडियों तक पहुंचाने में राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हरसंभव मदद कर रही है, लेकिन प्रदेश सरकार को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।