उच्च वेतनमान अधिसूचना रद्द: कर्मचारी महासंघ ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

0
17

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर व महासचिव भरत शर्मा ने उच्च वेतनमान से संबंधित 06 सितंबर 2025 को जारी अधिसूचना को वापस लेने के निर्णय पर मुख्यमंत्री व पूरी राज्य कैबिनेट का हार्दिक आभार जताया है। महासंघ ने इस फैसले को कर्मचारियों के हित में एक ऐतिहासिक और सराहनीय कदम बताया है। इस दौरान प्रेस बयान में महासंघ पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अधिसूचना रद्द होने के बाद अब 89 श्रेणियों को पूर्व की भांति उच्च वेतनमान मिलता रहेगा और साथ ही महासंघ ने सरकार से आग्रह किया है कि वर्ष 2022 में छूटी हुई “लेफ्ट आउट कैटेगरीज” को भी उच्च वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाए, जिससे सभी पात्र कर्मचारियों को समान वेतनमान सुनिश्चित किया जा सके।

इस दौरान महासंघ अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि अधिसूचना को वापस लेना प्रदेश के कर्मचारियों के लिए एक राहत भरा निर्णय है, जो सरकार की कर्मचारी हितैषी सोच को दर्शाता है, उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांगों की पूर्ति की दिशा में अहम साबित होगा। इसके अतिरिक्त, कैबिनेट द्वारा विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के निर्णय का भी महासंघ ने स्वागत किया है, महासचिव भरत शर्मा ने कहा कि इससे एक ओर जहां प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, वहीं विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का कार्यभार भी संतुलित होगा। महासंघ ने विश्वास दिलाया कि वह भविष्य में भी प्रदेश के कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए लगातार प्रयासरत रहेगा।