हमीरपुर में भारी बारिश से 19.70 लाख रुपये का ताजा नुकसान

0
22

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। जिले के कई क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से जारी भारी और मध्यम बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के जिला एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (डीईओसी) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में लगभग 19.70 लाख रुपये की सार्वजनिक और निजी संपत्ति क्षतिग्रस्त हुई है। मॉनसून सीजन में कुल नुकसान का आंकड़ा अब 338.54 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा नुकसान जल शक्ति विभाग को हुआ है, जिसकी राशि 184.20 करोड़ रुपये है। इसके बाद लोक निर्माण विभाग को 141.13 करोड़, बिजली बोर्ड को 2.07 करोड़, शिक्षा विभाग को 1.99 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

इसी तरह बारिश से 76 कच्चे मकान और 5 पक्के मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं, जिससे करीब 2.17 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा 427 कच्चे और 35 पक्के मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है, जिसका मूल्य 2.73 करोड़ रुपये से अधिक है। जिले में 142 डंगे गिरने से लगभग 1.19 करोड़ रुपये और 521 गौशालाओं के क्षतिग्रस्त होने से 2.23 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, और प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी रखे हुए है।