बाल स्वास्थ्य विशेषज्ञ डा. नरेंद्र अरोड़ा ने संभाला एम्स बिलासपुर का नेतृत्व

0
17

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

बिलासपुर| स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), बिलासपुर के अध्यक्ष के रूप में नामित किए गए प्रो. (डा.) नरेंद्र कुमार अरोड़ा ने संस्थान का प्रथम दौरा किया। इस अवसर पर एम्स बिलासपुर के कार्यकारी निदेशक प्रो.डी. एन. शर्मा सहित अधिष्ठाता, उपनिदेशक, चिकित्सा अधीक्षक, संकाय सदस्य एवं अन्य अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रो. अरोड़ा देश के प्रतिष्ठित शिशु रोग विशेषज्ञ एवं नैदानिक महामारी विज्ञानी हैं, वे बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण एवं जनस्वास्थ्य नीति के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय योगदान के लिए विख्यात हैं। वर्तमान में वह एम्स पटना एवं एम्स देवघर के अध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत हैं और साथ ही, वे इनक्लेन ट्रस्ट इंटरनेशनल के कार्यकारी निदेशक एवं चाइल्ड हेल्थ एंड न्यूट्रिशन रिसर्च इनिशिएटिव के निदेशक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

इस दौरान डा. अरोड़ा विश्व स्वास्थ्य संगठन की कई उच्च स्तरीय समितियों में सदस्य एवं अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इन समितियों में टीका सुरक्षा, टीकाकरण नीति, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, कोविड-19 टीका रणनीति एवं जीनोम अनुश्रवण से संबंधित समितियाँ प्रमुख हैं। भारत में पोलियो उन्मूलन अभियान, राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी परामर्श समूह (NTAGI), AEFI राष्ट्रीय समिति एवं कोविड-19 टीका कार्यान्वयन में उनके योगदान को अत्यंत सराहनीय माना गया है। उन्होंने दौरे के दौरान डॉ. अरोड़ा ने संस्थान की प्रगति की समीक्षा की और विभिन्न महत्त्वपूर्ण विषयों पर अधिकारियों व संकाय सदस्यों से विचार विमर्श किया, और वे एम्स बिलासपुर को देश के अग्रणी चिकित्सा संस्थानों की श्रेणी में लाने हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे। इस दौरान डा. अरोड़ा संबोधन में उन्होंने छात्रों और संकाय सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि वे चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान में निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहें। उन्होंने कहा, “एम्स मात्र एक संस्थान नहीं, बल्कि एक विचारधारा है। और उच्च आदर्शों के पालन और उत्कृष्ट चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करने पर बल देते हुए संस्थान को देश की प्रगति का भागीदार बनाने का संदेश दिया।