मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना ने करसोग के 19 युवाओं को दिया अपना आशियाना

0
20

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

करसोग| हिमाचल प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना करसोग के अनाथ और बेसहारा युवाओं के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है। योजना के तहत करसोग क्षेत्र के 19 पात्र युवाओं को घर निर्माण के लिए तीन तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इनमें से प्रत्येक को पहली किस्त के रूप में एक एक लाख रुपये की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। सरकार की इस पहल से अब ये युवा अपना पहला पक्का घर बनाने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं। योजना के लाभार्थियों को हर महीने ₹4,000 की नियमित सहायता राशि भी प्रदान की जा रही है।

इस योजना की खास बात यह है कि इसमें सरकार केवल वित्तीय सहायता नहीं दे रही, बल्कि खुद को इन युवाओं का संवेदनशील अभिभावक मानते हुए उन्हें आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। योजना के लाभार्थियों में पीतांबर लाल, देश राज, अनु कुमारी, सुनील दत्त, मोनिका, भूपेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, यशवंत शर्मा सहित कुल 19 युवक युवतियां शामिल हैं। लाभार्थियों संजय कुमार, दिनेश कुमार और मनीष कुमार ने बताया कि सरकार की इस सहायता से उनका वर्षों पुराना सपना अब साकार होने जा रहा है, निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। सीडीपीओ करसोग विपाशा भाटिया ने कहा कि योजना के तहत मिलने वाली सहायता इन युवाओं के जीवन में सुरक्षा, स्थायित्व और आत्मविश्वास लेकर आएगी।