सुक्खू सरकार ने आपदा सहायता राशि में की ऐतिहासिक बढ़ोतरी :केवल पठानिया

0
11

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शाहपुर| प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण के लिए सहायता राशि में ऐतिहासिक वृद्धि की है। अब पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकान के लिए सहायता राशि 1.30 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी गई है, जबकि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए यह राशि 12,500 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है। यह जानकारी शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने लदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में दी, उन्होंने कहा कि पंचायत में मकान मालिकों को शीघ्र ही सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने बताया कि पंचायत में जलशक्ति विभाग द्वारा 18 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा 35 लाख तथा विद्युत विभाग द्वारा 15 लाख रुपये विभिन्न विकास कार्यों में खर्च किए गए हैं, ग्रामीणों की सुविधा के लिए राशन डिपो को भी उचित स्थान पर शिफ्ट किया गया है। पठानिया ने ग्रामीण विकास विभाग को शेष धनराशि जल्द खर्च करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर राम श्याम एवं हार महिला मंडल को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई।ओबीसी ब्लॉक प्रधान सुरेश पटाकू ने बताया कि केवल सिंह पठानिया पहले ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जिन्होंने अपने वेतन से ओबीसी समुदाय के लिए एक लाख रुपये दान किए हैं, जिसके लिए ओबीसी वर्ग उनके आभारी हैं। इस कार्यक्रम में पंचायत प्रधान अछरी देवी, कांग्रेस नेत्री सरिता सैनी, पूर्व प्रधान मकरोटी अजय, शेर सिंह सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे, मकरोटी महिला मंडल प्रधान संध्या देवी ने गीत के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं है।