हमीरपुर में भी कई जगह तबाही, 24 घंटे में 32 करोड़ रुपये का नुक्सान

0
17

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। हमीरपुर में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है और कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (डीईओसी) से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कुल 32.60 लाख रुपये का नुकसान दर्ज किया गया है और इसके साथ ही इस मॉनसून सीजन में हमीरपुर में अब तक का कुल नुकसान 371.15 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।

इस दौरान जल शक्ति विभाग को सर्वाधिक 186 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि लोक निर्माण विभाग को 171.62 करोड़ रुपये, बिजली बोर्ड को 2.07 करोड़, शिक्षा विभाग को 1.99 करोड़, स्वास्थ्य विभाग को 1.5 लाख और मत्स्य पालन विभाग को 55 हजार रुपये की क्षति हुई है। कृषि विभाग ने 35.02 लाख और बागवानी विभाग ने 18.06 लाख रुपये के नुकसान की रिपोर्ट भेजी है। भारी बारिश और भूस्खलन के चलते 77 कच्चे और 5 पक्के मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं, जिससे लगभग 2.19 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। वहीं 442 कच्चे और 39 पक्के मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है, जिससे 2.84 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है, इसके अलावा 55 अन्य भवनों को भी 22.98 लाख रुपये की क्षति हुई है जिले में 144 डंगे गिरने से 1.20 करोड़ और 555 गौशालाओं के ध्वस्त होने से 2.39 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

इसी तरह उपायुक्त एवं डीडीएमए अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए अत्यधिक सतर्कता बरतें। उन्होंने लोगों से कहा है कि नदी नालों से दूरी बनाए रखें, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें और भारी बारिश में घर से बाहर न निकलें। उन्होंने पेड़ों के नीचे खड़े होने और बिजली की तारों के पास जाने से बचने की सलाह भी दी है। ब्यास नदी के किनारे रहने वाले लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है और आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 या 01972-221277 पर संपर्क करने का आग्रह किया गया है।