आदर्श हिमाचल ब्यूरों
मंडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेशभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी और सुंदरनगर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया और प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को रेखांकित किया। पत्रकारों से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी का 11 वर्ष का कार्यकाल भारत के विकास, आत्मनिर्भरता और वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने का कालखंड रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना, 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ मिला, करोड़ों को आवास, शौचालय और मुद्रा लोन जैसी योजनाओं से फायदा हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति, ट्रिपल तलाक पर प्रतिबंध, राम मंदिर निर्माण, अटल टनल, भूपेन हजारिका ब्रिज और नॉर्थ ईस्ट में रेलवे विस्तार जैसे कार्य मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियां हैं।
सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर और प्रदर्शनी का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर “सेवा पखवाड़ा” अभियान के अंतर्गत मंडी में रक्तदान शिविर, नमो रन मैराथन और प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जयराम ठाकुर ने प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी मोदी के जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर है।
आपदा राहत पर सरकार को घेरा
इस दौरान सुंदरनगर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2023 से अब तक हिमाचल को आपदा राहत के लिए 5500 करोड़ से अधिक की राशि दी जा चुकी है, लेकिन आज भी हालात जस के तस हैं। सड़कों की स्थिति, मलबा हटाने का कार्य और बुनियादी ढांचे की बहाली नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र से मिली धनराशि का उपयोग क्षेत्र विशेष में होना चाहिए, जहां वास्तविक नुकसान हुआ है। धर्मपुर, चंबा और कुल्लू जैसे क्षेत्रों में केंद्र की मदद प्रभावितों तक नहीं पहुंच रही है, उन्होंने सरकार से पूछा कि आपदा राहत का पैसा कहां खर्च हुआ इसका जवाब जनता को मिलना चाहिए। इसी तरह प्रदेशभर में बारिश और आपदाओं से बचाव, प्रदेशवासियों की कुशलता और प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए विशेष यज्ञों का आयोजन भी किया गया, जिसमें भाजपा नेता और स्थानीय लोग भारी संख्या में शामिल हुए।