डॉ. धनी राम शांडिल ने शिमला से किया अभियान का राज्यव्यापी शुभारंभ

0
24

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| प्रदेश में महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने आईजीएमसी शिमला में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया। यह 15 दिवसीय राज्यव्यापी अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य की स्थिति को सुधारकर उन्हें और उनके परिवारों को सशक्त बनाना है इस अभियान का राष्ट्रीय शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के धार में किया गया। इस अवसर पर डॉ. शांडिल ने कहा, “जब प्रदेश की हर महिला स्वस्थ होगी तभी हर एक परिवार सशक्त होगा और एक सशक्त समाज का निर्माण होगा।” उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है, और समय समय पर जांच आवश्यक है ताकि गंभीर बीमारियों से बचाव हो सके।

इस दौरान डॉ. शांडिल ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि दूरदराज के क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचे। इसके लिए राज्य में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं, जहां विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। अभियान के दौरान प्रदेश की लगभग 8 लाख महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसमें आशा कार्यकर्ता महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्रों तक लाने का कार्य करेंगी। सचिव स्वास्थ्य एम. सुधा देवी ने जानकारी दी कि इस अभियान के अंतर्गत ईएनटी, नेत्र, मधुमेह, रक्तचाप, दंत, स्तन/ग्रीवा/मुख कैंसर, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, एनीमिया, सिकल सेल एनीमिया, टेलीमनोस और टीबी जांच जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त महिलाओं का मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, पोषण ट्रैकर में पंजीकरण भी किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक प्रदीप ठाकुर ने स्वागत भाषण दिया, जबकि निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. गोपाल बैरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर डॉ. शांडिल ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित एक नन्हे बालक के अन्नप्राशन संस्कार में भाग लेकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा, उपमहापौर उमा कौशल, डॉ. गोविंद बंसल, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. सीता ठाकुर, सीएमओ डॉ. यशपाल रांटा सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।