रिन्यूबल एनर्जी को लेकर फैली भ्रांतियाँ टूट रहीं, ताज़ा रिपोर्ट में सामने आए तथ्य

0
11

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

नई दिल्ली। रिन्यूबल एनर्जी को लेकर लंबे समय से चले आ रहे भ्रम अब टूटने लगे हैं। ज़ीरो कार्बन एनालिटिक्स (ZCA) की ताज़ा रिपोर्ट में साफ किया गया है कि सोलर और विंड जैसे अक्षय ऊर्जा स्रोत न केवल किफायती और भरोसेमंद हैं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी पारंपरिक फॉसिल फ्यूल की तुलना में कहीं ज़्यादा सुरक्षित हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक दशक में सोलर एनर्जी की लागत में 90% और विंड एनर्जी की लागत में 70% तक की भारी गिरावट दर्ज की गई है और साल 2023 में ऑनशोर विंड से बिजली उत्पादन की लागत पारंपरिक ईंधनों की तुलना में 67% कम रही, जबकि सोलर एनर्जी 56% तक सस्ती साबित हुई।

इस दौरान ZCA ने बताया कि 2000 से अब तक रिन्यूबल एनर्जी के बढ़ते उपयोग ने वैश्विक बिजली क्षेत्र को कम से कम 409 अरब डॉलर की ईंधन लागत बचाने में मदद की है और इसके साथ ही, रिपोर्ट यह भी दर्शाती है कि बैटरी स्टोरेज, स्मार्ट ग्रिड और विविध स्रोतों के सहारे यह प्रणाली अब पहले से कहीं अधिक तकनीकी रूप से सक्षम और भरोसेमंद हो चुकी है। साल 2024 में रिन्यूबल सेक्टर ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए अकेले 450 गीगावॉट की नई सोलर क्षमता जोड़ी, जिससे वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा को नया आयाम मिला।

वन्यजीवों पर प्रभाव को लेकर उठने वाले सवालों पर भी रिपोर्ट ने तथ्यात्मक जवाब दिया। आँकड़ों के अनुसार, पारंपरिक ईंधन से उत्पादित हर गीगावॉट घंटा बिजली पर औसतन 5.2 पक्षियों की मौत होती है, जबकि विंड एनर्जी में यह आंकड़ा मात्र 0.3 से 0.4 के बीच है। विशेषज्ञों के अनुसार, जलवायु परिवर्तन ही जैव विविधता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और रिन्यूबल एनर्जी इसका कारगर समाधान पेश करती है। जहां तक कचरे की बात है, रिपोर्ट बताती है कि कोयले और तेल की तुलना में सोलर पैनल और विंड टर्बाइन से उत्पन्न होने वाला कचरा बेहद सीमित है। 2050 तक जहां कोयले की राख का आंकड़ा 45 अरब टन तक पहुँचने की संभावना है, वहीं सोलर पैनलों का कचरा केवल 16 करोड़ टन रहने का अनुमान है, अच्छी बात यह है कि आधुनिक तकनीकों से इनके 95% हिस्सों को रीसायकल किया जा सकता है। रिपोर्ट का निष्कर्ष स्पष्ट है रिन्यूबल एनर्जी अब न तो महँगी है, न ही अविश्वसनीय और न ही पर्यावरण के लिए हानिकारक, बल्कि यह ऊर्जा संक्रमण की धुरी बन चुकी है और जलवायु संकट से निपटने का सबसे प्रभावशाली उपाय है।