09 अक्तूबर, 2025 तक बंद रहेगा चनौर-टियामल मार्ग

0
12

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

धर्मशाला| कांगड़ा के जिला दण्डाधिकारी हेमराज बैरवा (आईएएस) ने जानकारी दी है कि लोक निर्माण विभाग, उपमंडल डाडा सिबा द्वारा चनौर टियामल सड़क के अपग्रेडेशन कार्य को लेकर यह मार्ग 10 सितम्बर से 09 अक्तूबर, 2025 तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि यह निर्णय मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लिया गया है, ताकि निर्माण कार्य को सुरक्षित व सुचारु रूप से संपन्न किया जा सके।

इस दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा, वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे आरा चैक – जौरबर रोड – कानोल – धौंता – स्वाना चम्बी मार्ग का उपयोग करें, जिला प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद जताया है।