आदर्श हिमाचल ब्यूरों
सोलन। हिमाचल उत्सव की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या मातृ शक्ति और मां की महिमा को समर्पित रही। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष पंकज सूद की माता संतोष सूद, संस्थापक उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ‘मिकी’ की माता कमला शर्मा और संस्थापक महासचिव कीर्ति कौशल की माता स्नेह लता कौशल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और साथ ही विशेष अतिथि के रूप में वीना अग्रवाल और जोगिंद्रा बैंक मुख्यालय के एजीएम समेत कई अधिकारी भी सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पंजाबी गायक सुमित रहे, जिन्होंने दर्शकों को मनमोहक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध किया। हिमाचली गायक कुमार साहिल, सिरमौर के नरेंद्र नीटू, सुदर्शन दीवाना, संजीव पाराशर, बिलासपुर की पूनम और युवा गायक ऋषभ सल्होत्रा ने भी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। डायनामिक युवा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पंकज सूद, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ‘मिकी’ और महासचिव कीर्ति कौशल ने सदस्यों के साथ मिलकर सभी मेहमानों का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए, और हजारों की मौजूदगी में गूंजते गीत-संगीत और थिरकते कदमों के बीच यह सांस्कृतिक संध्या हिमाचल उत्सव की गरिमा को और बढ़ाने में सफल रही, हिमाचल उत्सव जो पिछले 20 वर्षों से प्रदेश का सबसे बड़ा गैर-सरकारी मेला है, इस वर्ष अपने 21वें संस्करण में आयोजित हो रहा है।