आदर्श हिमाचल ब्यूरों
धर्मशाला। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ने त्योहारी सीजन को और ग्राहकों के लिए लाभकारी बनाने के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है। बैंक ने विभिन्न प्रकार के ऋणों व्यक्तिगत, गृह, वाहन, दोपहिया, ई-वेतन एवं उपभोक्ता ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क में छूट देने का निर्णय लिया है। बैंक के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि यह छूट 22 सितंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी। इस अवधि में नए ग्राहकों के साथ-साथ जिन मौजूदा ग्राहकों की ऋण प्रक्रिया चल रही है, उन्हें भी इस छूट का लाभ मिलेगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कदम ग्राहकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने और त्योहारी मौसम में उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उठाया गया है, ग्राहक बैंक की नजदीकी शाखा में संपर्क कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।