आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला| राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, चौड़ा मैदान (कोटशेरा), शिमला में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य अकादमिक एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हिंदी साhttps://aadarshhimachal.com/grand-celebratio…vidyalaya-shimla/हित्य परिषद, कोटशेरा तथा नेहरू युवा केंद्र, शिमला के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. जीतेंद्र वर्मा के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने हिंदी भाषा के ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला और मुख्य अतिथि और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने हिंदी भाषा की विकास यात्रा पर विस्तृत चर्चा करते हुए इसे जन-जन की भाषा बताते हुए इसके प्रचार प्रसार का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, भाषण, रील निर्माण और काव्य लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें कुल 102 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पी.डी. कौशल, प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी चौहान और वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अनुप्रिया शर्मा ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र के डॉ. विपिन उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, शास्त्रीय नृत्य और रेट्रो डांस प्रस्तुतियां शामिल रहीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा और मंच संचालन छात्र एंकर हेमराज और मिशेल ने किया। इस प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए। प्रमुख विजेताओं में आरती शर्मा (पोस्टर मेकिंग), क्षितिज (काव्य लेखन), निकिता गुप्ता (निबंध लेखन), अंकुश कुमार (भाषण) और नवीन (रील मेकिंग) शामिल हैं। इस कार्यक्रम में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी तथा विद्यार्थियों की भारी उपस्थिति रही थी।