आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला| राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के तीसरे दिन जिला शिमला के 2154 आंगनवाड़ी केंद्रों में मेनस्ट्रीमिंग थीम के तहत पुरुषों, विशेषकर पिताओं की पोषण एवं बच्चों के संपूर्ण विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल ने बाल विकास परियोजना शिमला शहरी द्वारा हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में दी। उन्होंने बताया कि मेनस्ट्रीमिंग का उद्देश्य पुरुषों को परिवार के पोषण कार्यों में शामिल करना है ताकि बच्चों का विकास बेहतर हो और समाज सशक्त बने, उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब बच्चे की देखभाल केवल माताओं की जिम्मेदारी न रहे, बल्कि पिता भी इसमें समान रूप से सहभागी बनें।
इस दौरान राष्ट्रीय पोषण माह के तहत प्रतिदिन आंगनवाड़ी केंद्रों, वृत्त एवं जिला स्तर पर विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 18 सितंबर को मोटापे की समस्या को लेकर बच्चों की वृद्धि निगरानी और बीएमआई स्क्रीनींग की गई तथा कम तेल, नमक व चीनी के सेवन के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इसी तरह ममता पॉल ने बताया कि आगामी 20 सितंबर को जिले में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए अपार आईडी और आभा आईडी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार की जाएंगी।











