आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। जिले के प्रमुख मंदिरों में नवरात्रि (22 सितंबर से) से लेकर दशहरे (2 अक्टूबर) तक विशेष प्रबंधों का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त एवं आयुक्त मंदिर अनुपम कश्यप ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा, साफ-सफाई, यातायात एवं भीड़ नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं।
इस दौरान तारा देवी, जाखू, संकट मोचन, हाटकोटी माता व मां भीमाकाली मंदिरों में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाई जाएगी। भगदड़ से बचाव के लिए प्रवेश निकासी के वैकल्पिक रास्ते बनाए जाएंगे। मेडिकल एड पोस्ट, फर्स्ट एड कैंप, एंबुलेंस सेवाएं और अग्निशमन विभाग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सफाई व्यवस्था के तहत मंदिर परिसर में अस्थाई शौचालय, पेयजल और कूड़ा निस्तारण की विशेष व्यवस्था की जाएगी। यातायात प्रबंधन के लिए डायवर्जन योजना लागू होगी और पर्याप्त पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएंगे। सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के जरिए आगंतुकों को मार्गदर्शन दिया जाएगा, और जाखू मंदिर में एस्केलेटर की एकतरफा संचालन व्यवस्था लागू रहेगी। उपमंडल दंडाधिकारी दैनिक निगरानी कर उपायुक्त को रिपोर्ट देंगे उपायुक्त ने श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने और सहयोग करने की अपील की है और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।