केंद्र को कोसने के बजाय राहत पर ध्यान दे सरकार: जयराम ठाकुर

0
11

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। प्रदेश में जारी आपदा के मद्देनजर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी एक बयान में राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि भारी वर्षा और भूस्खलनों के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में सड़कों का संपर्क टूट गया है, जिससे बागवानी और कृषि उत्पाद समय पर बाजार नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सैकड़ों करोड़ रुपये के सेब और सब्जियां सड़कों के बंद होने के कारण सड़ चुकी हैं और यदि जल्द मार्ग नहीं खोले गए तो यह नुकसान और भी अधिक बढ़ सकता है। जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था बागवानी, कृषि और पर्यटन पर निर्भर है और इन तीनों क्षेत्रों को सबसे अधिक क्षति पहुंची है, ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए कि वह युद्धस्तर पर राहत कार्यों को प्राथमिकता दे और प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले बंद पड़ी सड़कों को बहाल किया जाए, जिससे बागवानों और किसानों के उत्पाद समय पर बाजारों तक पहुंच सकें और उन्हें उचित मूल्य मिल सके।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों के बहाल होने से न केवल कृषि और बागवानी को राहत मिलेगी बल्कि पर्यटन गतिविधियां भी दोबारा पटरी पर लौट सकेंगी और साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को सलाह दी कि वह केंद्र सरकार को दोषी ठहराने और भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाने की बजाय आपदा राहत कार्यों पर ध्यान केंद्रित करे। जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया कि केंद्र द्वारा भेजी जा रही सहायता राशि को पारदर्शी ढंग से प्रभावितों तक पहुंचाया जाए, उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह पूरी क्षमता के साथ राहत कार्यों में जुटे, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में जल्द सामान्य स्थिति बहाल हो सके।

इसी तरह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जापान में आयोजित होने जा रही एशियन डॉजबॉल चैंपियनशिप-2025 में हिस्सा लेने जा रही भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के ये होनहार खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन करें और विजय पताका फहराएं।