भाजपा संगठन महामंत्री ने सेवा पखवाड़ा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में भाग किया

0
12

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

कुल्लू| भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने अपने कुल्लू प्रवास के दौरान मनाली विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 75 पर कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत संपन्न हुआ। सिद्धार्थन ने इस अवसर पर कहा कि “पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाया गया यह छोटा सा कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बड़ा संकल्प है, उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया, कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अमित सूद, प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कपूर तथा सुरेश विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस दौरान प्रदेश भाजपा के मीडिया संयोजक कर्ण नंदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संगठनात्मक सोच और कार्यकर्ता निर्माण की दृष्टि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “संगठन की असली शक्ति तपस्वी कार्यकर्ताओं में निहित होती है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमेशा संगठन को केवल एक ढांचा नहीं, बल्कि उसमें कार्यकर्ताओं के समर्पण, अनुशासन और क्षमता को असली ताकत मानते रहे हैं। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी के संगठनात्मक जीवन की शुरुआत 1970 के दशक में आरएसएस प्रचारक के रूप में हुई थी। 1980 के दशक में जब गुजरात में संगठन सीमित था, तब मोदी ने गांव गांव जाकर शाखाएं स्थापित करने का बीड़ा उठाया, उन्होंने हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी और उसकी नियमित निगरानी भी की है।

1985 में कर्णावती (अहमदाबाद) में आयोजित संघ के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशाल शिविर में करीब 5000 कार्यकर्ताओं की भागीदारी हुई, जिसकी पूर्व तैयारी में मोदी ने अहम भूमिका निभाई। कर्ण नंदा ने बताया कि नरेंद्र मोदी की यही योजनाबद्ध कार्यशैली आज भाजपा संगठन की नींव बन चुकी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिला, बल्कि कार्यकर्ताओं को संगठन की मूल भावना और उसके ऐतिहासिक विकास से भी अवगत कराया गया।