हिमाचल के शिवम् की राष्ट्रीय स्तर पर उड़ान, ICAR परीक्षा में टॉप-2 में बनाई जगह

0
15

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

भोरंज। हमीरपुर के भोरंज उपमंडल के तरक्वाड़ी क्षेत्र के मेधावी छात्र शिवम् कानूनगो ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ICAR AICE-JRF/SRF 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-2 (AIR-2) प्राप्त कर प्रदेश और क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, बल्कि समूचे हमीरपुर और हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। शिवम् अब भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR-IARI), नई दिल्ली से फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केपिंग विषय में पीएच.डी. करेंगे। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी (कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री, नेरी, हमीरपुर) से की और परास्नातक की डिग्री शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, जम्मू से प्राप्त की।

इस दौरान शिवम् की इस उल्लेखनीय सफलता पर प्रदेश चेयरमैन, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (के.के.सी) राजीव राणा ने उन्हें सम्मानित करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिवम् जैसे होनहार छात्र प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और यह सिद्ध करते हैं कि कड़ी मेहनत, लगन और लक्ष्य के प्रति समर्पण से प्रदेश के छात्र भी राष्ट्रीय स्तर पर विशेष मुकाम हासिल कर सकते हैं। राजीव राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार और समाज को चाहिए कि ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहन और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे आगे भी प्रदेश का नाम रोशन करते रहें।