आदर्श हिमाचल ब्यूरों
मंडी| जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, जिला मंडी में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं में पार्श्व प्रवेश चयन परीक्षा के ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2025 कर दी गई है। प्रारंभिक अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 थी। चयन परीक्षा 7 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी प्रधानाचार्य एस.डी. शर्मा ने दी।
इसी दौरान कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए केवल वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जो शैक्षणिक सत्र 2025-26 में मंडी जिले के सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी विद्यालय में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत हों तथा जिनका जन्म 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच हुआ हो। इस आवेदन के लिए ऑनलाइन लिंक https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11 उपलब्ध है। इसी प्रकार कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले छात्र शैक्षणिक सत्र 2025-26 में मंडी के सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत हों और उनका जन्म 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच हुआ हो, और आवेदन लिंक https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9 है। अभ्यर्थी एवं अभिभावक आवेदन और परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए कार्यदिवसों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 01905-282046, 9805319303, 9816999573 तथा 7500741897 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।