कार्यालयी कार्यों में हिंदी भाषा के महत्व पर त्रैमासिक कार्यशाला आयोजित

0
15

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मंडी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, मंडी द्वारा त्रैमासिक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य कार्यालयी कार्यों में हिंदी भाषा के प्रभावी उपयोग को प्रोत्साहित करना था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, मंडी के सहायक निदेशक अमित कुमार ने की। उन्होंने कहा कि हिंदी देश की राजभाषा होने के साथ साथ प्रशासनिक कार्यों की सुलभ भाषा भी है, जिसे अपनाकर कार्य निष्पादन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, शिमला के सहायक निदेशक दिवान चंद ठाकुर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यालयों में हिंदी के सहज, सरल और प्रभावशाली प्रयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल कार्यकुशलता में वृद्धि होगी, बल्कि आम जनता से संवाद भी अधिक प्रभावी होगा।

इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला जनसम्पर्क अधिकारी, मंडी हेमंत शर्मा ने कहा कि हिंदी के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां और योजनाएं आमजन तक सरलता से पहुंचाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि जनसंचार के क्षेत्र में हिंदी की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है, और हमें इसे केवल औपचारिक भाषा नहीं, बल्कि व्यवहार की भाषा बनाना होगा।केंद्रीय विद्यालय मंडी के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने हिंदी की व्यावहारिक उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी में दक्षता से कार्यालयी कार्यों की गुणवत्ता और गति दोनों बढ़ाई जा सकती हैं। उन्होंने हिंदी के शुद्ध प्रयोग, व्याकरण की सटीकता और गुणवत्तापूर्ण पठन पाठन की आवश्यकता पर बल दिया। इस कार्यशाला में शिमला, हमीरपुर और धर्मशाला से आए वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारियों ने भी विचार साझा किए और हिंदी को कार्यालयी संवाद व कार्य निष्पादन का प्रभावी माध्यम बताया और इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और सभी ने कार्यालयी कार्यों में हिंदी के अधिकतम प्रयोग का संकल्प लिया।