आदर्श हिमाचल ब्यूरों
सिरमौर। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत पांवटा ब्लॉक के हरिपुर क्षेत्र में एक बड़ा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच के साथ साथ पूरी औषधियां मुफ्त उपलब्ध करवाई गईं, इसी दौरान 75 आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री भी वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आपदा प्रभावितों के साथ अन्याय और उपेक्षा के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रभावित परिवारों को पुनर्वास और आवास की कोई चिंता नहीं की है। हरिपुर खोल क्षेत्र के 16 परिवार पिछले एक महीने से विस्थापित जीवन बिताने को मजबूर हैं, इसके बावजूद उन्हें न तो भूमि उपलब्ध कराई गई और न ही कोई राहत राशि या सामग्री मिली।
इसी दौरान डॉ. बिंदल ने कहा, “कुछ परिवारों को बिना नुकसान के भी पांच पांच बीघा जमीन दी गई, जबकि वास्तविक आपदा प्रभावित परिवार जिनकी जमीन धंस गई, मकान टूटे और फसलें बर्बाद हुईं, वे सरकार की उपेक्षा का शिकार हैं। उन्होंने सरकार और मंत्रियों पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आपदा राहत के लिए 6800 करोड़ रुपए स्वीकृत होने के बावजूद प्रदेश सरकार झूठ और फरेब की राजनीति कर रही है। डॉ. बिंदल ने सवाल उठाया कि प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए 40 हजार करोड़ रुपए का क्या हुआ | उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सीआरएफ, पेयजल और स्वास्थ्य योजनाओं के करोड़ों रुपये प्रदेश में दिखाई नहीं देते और भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के चलते प्रदेश की जनता त्रस्त है, जबकि सरकार विदेशी दौरों में व्यस्त है।