एसजेवीएन ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत शिमला में 300 पौधे लगाए

0
15

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए एसजेवीएन ने शिमला के सुराला गांव के निकट चमियाना रोड पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह अभियान एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में संचालित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा और निदेशक (वित्त) सिपन कुमार गर्ग ने पौधारोपण कर किया। इस अवसर पर अजय कुमार शर्मा ने बताया कि कंपनी ने दिसंबर 2025 तक 4,500 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभियान के तहत आज ओक, रोडोडेंड्रोन और खुबानी सहित विभिन्न प्रजातियों के 300 पौधे रोपे गए।

इस दौरान निदेशक सिपन कुमार गर्ग ने एसजेवीएन कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे प्रयास हर कर्मचारी का सामाजिक दायित्व हैं। पौधारोपण कार्यक्रम में एसजेवीएन कॉर्पोरेट मुख्यालय, शिमला के विभिन्न विभागों के प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही। गौरतलब है कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किया गया एक जन आंदोलन है, जो पारिस्थितिक संतुलन एवं पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है।