आदर्श हिमाचल ब्यूरों
ऊना| हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 27 सितंबर से ऊना में दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान उप मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और जिले के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। उप मुख्यमंत्री 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे मुबारिकपुर के चिंतपूर्णी हिल्स में नव-निर्मित 1971 कैफे एवं रेस्टोरेंट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे अपराह्न 3 बजे माता चिंतपूर्णी, शाम 4:30 बजे माता ज्वालामुखी और शाम 6:15 बजे माता बगलामुखी मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे, उनका रात्रि विश्राम गोंदपुर जयचंद में होगा।
इस दौरान 29 सितंबर को सुबह 10 बजे वे प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री राजकीय डिग्री कॉलेज, हरोली में गर्ल्स हॉस्टल की आधारशिला रखेंगे। उसी दिन 10:30 बजे वे प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री फाउंडेशन द्वारा पालकवाह ऑडिटोरियम में आयोजित जयंती समारोह में भी भाग लेंगे।