एचपीयू में फ्रेशर्स ने बिखेरी सांस्कृतिक रंगों की छटा

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के कंप्यूटर साइंस विभाग में वार्षिक फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में नए छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, वहीं विभागीय स्टाफ एवं वरिष्ठ छात्रों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष डॉ. सुमीश सूद तथा विशेष अतिथि भौतिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो. मन्नू सूद रहे और अपने संबोधन में अतिथियों ने नवप्रवेशी छात्रों को शिक्षा के साथ साथ अनुशासन, नैतिक मूल्यों और तकनीकी शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।

इस दौरान फ्रेशर्स पार्टी में पहाड़ी नाटी, बॉलीवुड डांस और मॉडलिंग जैसे कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, विशेष रूप से स्थानीय संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया। इस कार्यक्रम ने जहां छात्रों को मंच प्रदान किया, वहीं वरिष्ठ और कनिष्ठ छात्रों के बीच आपसी सौहार्द्र भी मजबूत हुआ इस कार्यक्रम के समापन पर सभी के लिए लंच का आयोजन किया गया, जिसके बाद शाम को आयोजित डीजे नाइट ने उत्सव को यादगार बना दिया। इस अवसर पर आशीमा चौहान को “मिस फ्रेशर” और निखिल चौहान को “मिस्टर फ्रेशर” का खिताब प्रदान किया गया। फ्रेशर्स पार्टी न केवल नए छात्रों के लिए एक सुनहरी शुरुआत रही, बल्कि विभागीय एकता और भाईचारे का भी प्रतीक बनकर सामने आई।