कांग्रेस पार्टी बेरोजगारों की दुश्मन, हिमुडा के समाप्त करे 55% से ज्यादा पद : बिंदल

0
10

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हिमुडा विभाग के 633 पदों में से 327 पद समाप्त कर दिए गए हैं, उन्होंने इसे युवाओं के खिलाफ बड़ा अन्याय बताया। डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहले कई विभागों को बंद किया और अब पूरे विभाग के पद समाप्त कर दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 327 पद खत्म करने के बाद एक नया एडवाइजर पद सृजित किया गया, जो सवालों के घेरे में है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि सीनियर असिस्टेंट के 42, क्लर्क के 24, डिविजनल अकाउंटेंट के 7, स्टेनो टाइपिस्ट के 9 और सर्वेयर के 8 पद रद्द किए गए हैं। इसके साथ ही सिरमौर से विभाग का डिवीजन हटाना भी चिंता का विषय है। डॉ. बिंदल ने यह भी कहा कि सरकार ने डेढ़ लाख पदों को एक अधिसूचना से समाप्त कर युवाओं को मात्र 4500 रुपए प्रति माह की ‘मित्र’ नौकरी देने का विकल्प दिया है। उन्होंने आउटसोर्स और नियमित भर्तियों पर रोक लगाने की भी निंदा की, भाजपा ने सरकार से तत्काल पद बहाल करने और युवाओं को स्थायी रोजगार देने की मांग की है।