ऊना में 30 सितंबर को लगेगी पेंशन अदालत

0
10

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना। डाकघर ऊना मंडल के अधीक्षक भूपिंदर सिंह ने बताया कि ऊना मंडल में 30 सितंबर को सायं 4 बजे पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस अदालत में डाक पेंशनभोगी एवं डाक फैमिली पेंशन भोगियों की पेंशन संबंधी शिकायतों को सुना जाएगा और उनका समाधान किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन पेंशनभोगियों को पेंशन संबंधी कोई शिकायत है, वे अपनी शिकायतें 30 सितंबर दोपहर 1 बजे तक कार्यालय अधीक्षक डाकघर ऊना को भेजना सुनिश्चित करें, पेंशन अदालत के माध्यम से पेंशनभोगियों की समस्याओं का त्वरित निपटारा करने का लक्ष्य है।