आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश की जूनियर और सीनियर सी योगासन टीम छठी राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हमीरपुर से विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) के लिए रवाना हुई, यह प्रतियोगिता 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक “योगासन भारत” द्वारा आयोजित की जा रही है। हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ के राज्य सचिव डॉ. विवेक सूद ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश से कुल 13 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 11 जूनियर (14 से 18 वर्ष) और 2 सीनियर सी (45 से 55 वर्ष) वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं और टीम के साथ फीमेल कोच के रूप में संतोष ठाकुर और मेल कोच के रूप में ध्यान चंद भंडारी नियुक्त हैं।
इसी तरह टीम ने 21 से 24 सितंबर तक विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया, जहां TSR टीम के हेड लकी वालिया और कोच शशि डोगरा ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए तैयार किया। संयुक्त सचिव विनोद ने खिलाड़ियों और अभिभावकों से फर्जी संगठनों से सावधान रहने की अपील की,उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ ही राज्य का मान्यता प्राप्त अधिकृत निकाय है, जो भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त है। हमीरपुर योगासन खेल संघ की अध्यक्ष स्वाति शर्मा ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के खिलाड़ियों की भागीदारी गौरव की बात है।