आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हिमाचल प्रदेश| आईआईटी दिल्ली में ‘Rendezvous 25’ कार्यक्रम में बोले अनुराग ठाकुर “भारत आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक स्वाभिमान के स्वर्णकाल में प्रवेश कर चुका है पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आईआईटी दिल्ली में आयोजित ‘Rendezvous 25’ कार्यक्रम में छात्रों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता, राष्ट्रीय स्वाभिमान और सांस्कृतिक चेतना के स्वर्ण युग में प्रवेश कर चुका है, उन्होंने कहा कि भारत अब किसी भी विदेशी दबाव के आगे न झुकेगा और न ही टूटेगा।
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में से एक आईआईटी दिल्ली में नवाचार, रचनात्मकता और ऊर्जा से भरपूर युवाओं को देखकर यह विश्वास और गहरा होता है कि देश का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल हाथों में है। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत को झुकाने के मंसूबे पालने वाले झक मारते रह जाएंगे, क्योंकि यह नया भारत है आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और अडिग। उन्होंने तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में इन युवाओं का योगदान निर्णायक रहेगा। अनुराग ठाकुर ने बताया कि भारत में वर्तमान में 123 यूनिकॉर्न हैं, जिनमें से 27 यूनिकॉर्न की स्थापना आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों ने की है, जो अब तक 1.43 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित कर चुके हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि सभी आईआईटी संस्थानों के छात्रों द्वारा 6000 से अधिक स्टार्टअप्स, 56 यूनिकॉर्न और करीब 500 पेटेंट का सृजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह भारत के युवा उद्यमियों की रचनात्मकता और मेहनत का प्रमाण है, ठाकुर ने स्टार्टअप इंडिया के तहत दी जा रही सुविधाओं का भी उल्लेख किया, जिसमें टैक्स प्रोत्साहन, पेटेंट सहायता, नियामकीय सरलीकरण, “फंड ऑफ फंड्स” के तहत 10,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था और स्टार्टअप इंडिया सीड फंड के जरिए 50 लाख रुपये तक के अनुदान शामिल हैं। देश की आर्थिक, कूटनीतिक और सुरक्षा संबंधी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत हर मोर्चे पर सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है और यही अब भारत का “न्यू नॉर्मल” बन चुका है।
इसी तरह अनुराग ठाकुर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण के इस अभियान में एकजुट हों और भारत को एक विकसित और शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहें। अनुराग ठाकुर ने कहा, “भारत के युवा आज न केवल देश के भीतर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी नवाचारशीलता, मेहनत और प्रेरणा से देश का नाम रोशन कर रहे हैं, कुछ ताकतें भारत की इस प्रगति से घबराई हुई हैं, लेकिन हमें मिलकर इन चुनौतियों का सामना करना है और भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।








