हमीरपुर में एमएसएमई जागरूकता कार्यशाला आयोजित, उद्योग विकास पर जोर

0
18

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर| हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग द्वारा हमीरपुर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को सशक्त बनाने के लिए एक जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना, सतत औद्योगिक प्रथाओं को बढ़ावा देना तथा उद्यमिता विकास को गति प्रदान करना था। इस कार्यशाला में नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त राकेश कुमार शर्मा मुख्य अतिथि थे और साथ ही जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी और जिला जनसंपर्क अधिकारी अनिल गुलेरिया भी मौजूद रहे और जिसमे करीब 100 से अधिक प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया।

इस कार्यक्रम में उद्योग विभाग के प्रतिनिधियों ने एमएसई क्लस्टर विकास योजना (एमएसई-सीडीपी), एमएसएमई ग्रीनिंग पहल, रैम्प योजना, सर्कुलर इकॉनमी मॉडल और स्पाइस एवं गिफ्ट योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस दौरान मुख्य अतिथि राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि क्लस्टर आधारित विकास और सतत औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने एमएसएमई मंत्रालय की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्थानीय उद्यमों को विकास के नए अवसर मिलेंगे। उद्योग विभाग ने कहा है कि वह निरंतर सहभागिता, ज्ञान साझाकरण और प्रभावी नीतिगत क्रियान्वयन के माध्यम से एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे हिमाचल प्रदेश का औद्योगिक भविष्य उज्जवल बनेगा।