आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर| विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता सौरभ राय ने आम जनता से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड द्वारा संचालित यह योजना लोगों के लिए स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। सौरभ राय ने कहा कि इस योजना के तहत उपभोक्ता अपने मकानों की छतों पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं, जिसके लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी प्रदान की जाती है, इससे उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त होगी, जिससे बिजली बिलों में बड़ी बचत होगी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि योजना की पात्रता, नियम और शर्तों के बारे में जानकारी के लिए भोटा चौक स्थित विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर कार्यालय या फोन नंबर 01972-222218 पर संपर्क किया जा सकता है और साथ ही ईमेल पर esdhamirpur2@gmail.com और हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpsebl.in पर भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। सौरभ राय ने कहा कि यह योजना न केवल बिजली बिलों में राहत देगी, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने और पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगी।