आदर्श हिमाचल ब्यूरों
भोरंज। महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत बाल विकास परियोजना भोरंज की आंगनवाड़ी वृत्त लदरौर द्वारा आज ग्राम पंचायत झरलोग के आंगनवाड़ी केंद्र लदरौर कलां में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पंचायत प्रधान मोनिका देवी ने की, अध्यक्षता में मोनिका देवी ने कहा कि बेटियां समाज और परिवार की रीढ़ हैं, और उनका सशक्तिकरण देश के विकास की आधारशिला है। उन्होंने सभी महिलाओं से बेटियों को समान अवसर और सम्मान देने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में पर्यवेक्षक आशा रानी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना’, ‘बेटी है अनमोल योजना’, पोषण अभियान और विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी, ताकि ग्रामीण महिलाएं इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली क्षेत्र की नौ मेधावी बेटियों कनिका, रजनी, पूर्वांशी, सुनिधि, वाणी रणौत, प्रियांशी, आंशिका, शगुन और दिव्या धीमान को स्मृति चिन्ह और सामान्य ज्ञान की पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने पोषण स्टॉल भी लगाया, जहाँ पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में महिला मंडल की प्रधान अंजू देवी, उपप्रधान आशा कुमारी, संदेश कुमारी, सुरेशां कुमारी, मनीषा ठाकुर, पूजा, कृति, प्रीति सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं है।