आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के सेवानिवृत्ति के अवसर पर राज्य सचिवालय में सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य सचिव ने हिमाचल प्रदेश के विकास में अधिकारियों, कर्मचारियों और जनता के योगदान को सराहा और उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी हर परिस्थिति में उत्कृष्ट सेवा देते आए हैं। प्रबोध सक्सेना ने अपने कार्यकाल की यादें साझा करते हुए प्रदेशवासियों की मेहनत और ईमानदारी की प्रशंसा की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की है।
इस दौरान मुख्य सचिव के.के. पंत ने उनके योगदान को सराहा और दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। सचिवालय प्रशासन के सचिव राकेश कंवर ने मुख्य सचिव का स्वागत किया। इस अवसर पर अनुभाग अधिकारी उमेश, निरीक्षक मुरारी लाल एवं केयर टेकर रूपेंद्र सिंह को भी उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया और इस समारोह में वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।