आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। प्रदेश सरकार की राजीव गांधी स्टार्ट अप स्वरोजगार योजना के तहत हमीरपुर के युवाओं द्वारा पचास प्रतिशत सब्सिडी पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदकर ई-टैक्सी के रूप में चलाने का प्रयास जारी है। इस दौरान मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक में ई-टैक्सी वाहन के तीन नए प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि यह योजना बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक साबित होगी और साथ ही, इन वाहनों से सरकारी विभागों को भी सुविधा होगी।
इसी तरह उपायुक्त ने कहा कि योजना के तहत ई-वाहन खरीदने पर युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत अब तक 10 ई-टैक्सी विभिन्न विभागों में लगाए जा चुके हैं, जबकि 9 और मामलों में पात्र युवाओं के साथ एग्रीमेंट प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने जिले के इच्छुक युवाओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील भी की है। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने योजना के तहत प्राप्त प्रस्तावों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की है।